117 Views
कोकराझार, 7 अगस्त: सीमान्त मुख्यालय स० सी० ब०, गुवाहाटी के महानिरीक्षक सुधीर वर्मा नें सशस्त्र सीमा बल की छठी वाहिनी का भ्रमण किया। वाहिनी मुख्यालय में IG का स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर द्वारा किया गया। महानिरीक्षक ने वाहिनी के अधिकारियों के साथ बैठक की और सैनिक सम्मलेन के द्वारा बल कार्मिकों को संबोधित किया गया। उन्होंने सीमा सुरक्षा को इमानदारी के साथ पूर्ण करने हेतु बताया और बल सदस्यों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया । तत्पश्चात वाहिनी में स्थित पारिवारिक आवास, वाहिनी हॉस्पिटल का भ्रमण किया। उसके उपरान्त कोकराझार सिटी में एस० एस० बी० के आदाबारी कैम्पस एरिया का भ्रमण किया और आदाबारी में बल के कार्मिकों से बातचीत की। इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अमित कुमार ठाकुर, उप-महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय, स० सी० ब० बोंगाईगाँव, छठी वाहिनी एस० एस० वी० के अधिकारी रविन्द्र कुमार कमांडेंट, संजीव कुमार उप कमांडेंट, सनिहे सलेव उप कमांडेंट, नरेन्द्र सोपान कुटे उप कमांडेंट उपस्थित रहे।