64 Views
नशे के खिलाफ पुलिस अभियान चलते हुए एक व्यक्ति को मादक द्रव्य पदार्थ के साथ पकड़ा है। सख्स की पहचान तैबूर रहमान लस्कर के रूप में हुई है जो मधुरबंद वाटर वर्क्स रोड का निवासी है।
उसके पास 32 छोटी – छोटी डिब्बियां मिली है जिसमे हेरोइन नारकोटिक्स ड्रग्स होने का संदेह है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिले के पुलिस अधीक्षक भंवर लाल मीणा ने इसकी जानकारी दी है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमने सारा ध्यान कोराना रोगियों के लिए लगाया है लेकिन सभी पङोसी राज्यों की सीमा पर हर समय नशीले पदार्थ पकङने के लिए हम गश्त लगाते हैं.