फॉलो करें

साध्वी संगीतश्री का सिलचर में मंगल प्रवेश

325 Views
आज दिनांक 2/5/21 रविवार को साध्वी संगीतश्री जी ठाणा चार का मंगल प्रवेश सिलचर में हुआ।स्वागत समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञानशाला की मिस हर्षिका मरोटी,मिस योगिता मरोटी,मिस प्राची बैद,मिस जिगनिषा मरोटी के मंगलाचरण से हुआ।स्वागत गीतिका महिला मंडल की श्रीमती सन्तोष चोपड़ा, श्रीमती नीलम सेखानी, श्रीमती पिंकी गंग व श्रीमती रुचि बैद द्वारा प्रस्तुत की गई।स्वागत वक्तव्य में सभा उपाध्यक्ष श्री प्रदीप सुराणा, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती प्रेम सुराणा,तेयुप अध्यक्ष श्री मूलचन्द सांड, सभा परामर्शक श्री मूलचन्द बैद, सभा सरंक्षक श्री बुद्धमल बैद व सभा मंत्री तोलाराम गुलगुलिया ने कहा कि आज सिलचर वासियों के लिए परम् सौभाग्य का दिन है कि चारित्रात्माओ का बराक वैली की धरा सिलचर में शुभ आगमन हुवा है।
चातुर्मास प्रदान करने हेतु गुरुदेव श्री महाश्रमण जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की गई।साध्वी संगीतश्री जी अपने मजबूत मनोबल,दृढ़ संकल्प व गुरु की आज्ञा तथा वचनों को निभाने के लिए 68 वर्ष की आयु में भी असम व मेघालय की इन दुर्लभ घाटियों को पार करते हुए आज अपने लक्षित मंजिल तक पहुंचने पर चारों चारित्रात्माओ के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।आगे वक्ताओं ने बताया कि चारों चारित्रात्माओ के वर्षीतप चल रहा है ऐसी तपस्वी व विदुषी साध्वियों का चतुर्मास प्राप्त कर हम सिलचर वासी धन्य हुए।हमें इनके प्रवास का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करना है।चारों चारित्रात्माओ ने अपने वक्तव्य में फरमाया की गुरु के वचन को पूर्ण करना हमारा लक्ष्य था जो आज सिलचर पहुंच कर पूर्ण हुआ।मार्ग की सेवा का उल्लेख करते हुए साध्वीश्री जी ने कहा कि श्री जेठमलजी मरोटी व श्री प्रदीपजी सुराणा ने बहुत अच्छी सेवा की है।युवक परिषद का भी अच्छा सहयोग रहा।आगे आपने फरमाया की श्रावक-श्राविका सेवा दर्शन का लाभ लेते समय सरकारी व प्रशासनिक नियमों का पूर्णतया पालन करें।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल