फॉलो करें

Paris Olympics : भारत को अमन सहरावत से रहेगी कांस्य पदक की उम्मीद

36 Views

नई दिल्ली. भारत को पहलवान अमन सहरावत से पेरिस ओलंपिक खेलों के 14वें दिन कांस्य पदक की आस रहेगी। अमन पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के सेमीफाइल में गुरुवार को जापान के शीर्ष वरीय रेई हिगुची से एकतरफा अंदाज में हार गए। इस तरह उनका स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया, लेकिन उनके पास अभी भी कांस्य पदक जीतने का मौका है। वहीं, गोल्फर अदिति अशोक और दीक्षा डागर से भी बेहतर प्रदर्शन की आस रहेगी।

अमन ने प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में दमदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, हिगुची के खिलाफ आक्रामक खेल नहीं दिखा पाए और एक भी अंक नहीं जुटा सके। अब वह शुक्रवार को रात 9.45 बजे कांस्य पदक के मैच में पुअर्तो रिको के डारियान टोई क्रूज से भिड़ेंगे। अमन ने क्वार्टर फाइनल में अल्बेनिया के जेलिमखान अबाकारोव पर तकनीकी श्रेष्ठता (12-0) की जीत से सेमीफाइनल में पहुंचकर कुश्ती में देश की पदक की उम्मीद जगाई थी।

भारतीय गोल्फर अदिति अशोक और दीक्षा डागर पेरिस ओलंपिक की महिला गोल्फ स्पर्धा के दो दौर के बाद 60 खिलाड़ियों में संयुक्त 14वें स्थान पर बनी हुई हैं। अदिति ने पहले दौर में एक अंडर 71 का कार्ड खेला था, उन्होंने दूसरे दौर एक अंडर 71 का कार्ड बनाया। दूसरे दौर उन्होंने में छठे से नौवें होल में लगातार चार बर्डी लगाई। उन्होंने तीसरे, पांचवें और 12वें होल में बोगी की। दीक्षा ने पहले दौर में 71 का कार्ड बनाया था, वह दूसरे दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेल पाईं। वह तीसरे होल के बाद दो अंडर पर थीं लेकिन 18वें होल में डबल बोगी कर बैठीं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल