फॉलो करें

इतिहास के पन्नों में 10 अगस्तः पहली बार कॉमिक बुक में नजर आया स्पाइडर मैन

141 Views

देश-दुनिया के इतिहास में 10 अगस्त की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। यह तारीख बच्चों के चहेते आभासी चरित्र स्पाइडर मैन के लिए खास है।

दरअसल 10 अगस्त, 1962 को ही स्पाइडर मैन पहली बार कॉमिक बुक अमेजिंग फैंटेसी में नजर आया था। इसे बच्चों ने इतना पसंद किया कि बाद में यह कार्टून और फिर फिल्मों के पर्दे पर नुमाया हुआ। गरीबों और मजलूमों का मसीहा स्पाइडर मैन लंबे वक्त तक दुनियाभर में बच्चों का पसंदीदा चरित्र रहा।

पिछले साल स्पाइडर मैन की 1984 में आई कॉमिक बुक का एक पृष्ठ नीलामी में रिकॉर्ड 33.6 लाख डॉलर में बिका। भारतीय करेंसी में आंके तो यह धनराशि 24.89 करोड़ रुपये से ज्यादा होती है। यह मार्वल कॉमिक्स ‘सीक्रेट वॉर्स नंबर-8’ के पृष्ठ 25 पर माइक जेक की कलाकृति है। इसमें पहली बार स्पाइडर मैन को काले लिबास में दिखाया गया था। बाद में यह ‘वेनम’ के किरदार में सामने आया। डलास में ‘हेरिटेज ऑक्शन’ के चार दिवसीय कॉमिक इवेंट के पहले दिन इस पृष्ठ के लिए 33,000 अमेरिकी डॉलर से बोली शुरू हुई थी।

महत्वपूर्ण घटनाचक्र

1809: इक्वाडोर को स्पेन से आजादी मिली।

1822: सीरिया में भूकंप। 20 हजार लोगों की मौत।

1831: कैरेबियाई द्वीप समूह बारबाडोस में चक्रवाती तूफान। 1500 लोगों की मौत।

1966: अमेरिका ने अंतरिक्ष में रॉकेट उतारने की लिए उपयुक्त स्थान का चित्र लेने पहला अंतरिक्ष यान भेजा।

1962: बच्‍चों का च‍हेता स्‍पाइडरमैन कॉमिक बुक अमेजिंग फैंटेसी में नजर आया।

1979: उपग्रह प्रक्षेपण यान एसएलवी-3 प्रक्षेपित।

1999ः चेचेन्या में इस्लामिक भूरा ने दागिस्तान को स्वतंत्र घोषित किया।

2000: श्रीलंका में सिरीमावो भंडारनायके का प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा। आर. विक्रमानयके नए प्रधानमंत्री नियुक्त।

2000: आत्मनिर्णय के अधिकार पर जिनेवा में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन।

2001ः रूस ने अमेरिकी प्रक्षेपास्त्र प्रणाली को सशर्त समर्थन दिया।

2004: संयुक्त राष्ट्र और सूडान के बीच दारफुर कार्ययोजना पर हस्ताक्षर।

2006: तमिल विद्रोहियों पर फौजी कार्रवाई में श्रीलंका में 50 नागरिक मारे गए।

2008: चेन्नई के एक लैब में एंटी एड्स वैक्सीन का सफल परीक्षण।

जन्म

1894: भारत के पूर्व राष्ट्रपति वीवी गिरि।

1963ः दस्यु फूलन देवी। आत्मसमर्पण के बाद बैंडिट क्वीन के नाम से फिल्म भी बनी। वह लोकसभा चुनाव भी जीतीं। इस दौरान उनकी हत्या कर दी गई।

1986ः भारत के शीर्ष स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल।

निधन

1977ः झंडा गीत ‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा…’ के रचयिता श्यामलाल गुप्त ‘पार्षद’।

2018ः बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के निदेशक अनंत बजाज।

2021ः भारत के प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य औरआध्यात्मिक गुरु बालाजी ताम्बे।

1995ः प्रसिद्ध लेखक और व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई।

महत्वपूर्ण दिवस

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल