53 Views
प्रे. स. शिलचर 9 अगस्त: शुक्रवार की मूसलाधार बारिश की परवाह किए बिना, बराक घाटी के विभिन्न संगठनों के संयुक्त प्रबंधन और “बराक आवाज़” की पहल पर दोपहर 2 बजे सिलचर खुदीराम बसु के निकट से बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न का विरोध और सुरक्षा की मांग को लेकर एक विशाल मानव जुलूस बनाया गया। बाद में, वक्ताओं ने बांग्लादेश में वर्तमान सांप्रदायिक माहौल पर चर्चा की और हिंदुओं के बर्बर उत्पीड़न की निंदा की गई। बांग्लादेश में हिंदुओं की अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करने, वहां के मठों और मंदिरों को सुरक्षा प्रदान करने, हिंदू लड़कियों की सुरक्षा आदि जैसे ज्वलंत मुद्दों को हल करने के लिए उपस्थित प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री और बांग्लादेश के उच्चायुक्त को तीन ज्ञापन सौंपे गए। भारत सेवाश्रम संघ और इस्कॉन मंदिरों के भिक्षुओं ने भी बांग्लादेश में चल रहे हालात पर गुस्सा जताया। साथ ही, बराक घाटी के 44 संगठनों के प्रतिनिधि उस मानव श्रृंखला में मौजूद रहे हैं। डीसी को ज्ञापन सौंपे जाने के समय अधिवक्ता धर्मानंद देव, सुभ्रांशु शेखर भट्टाचार्य, निखिल पाल, सुरजीत सोम, जयदीप दत्ता, कृष्णा कंगस्वानिक, झंकार पाल, मनोज घोष, दिलू दास, संतोष देब नाथ, पीयूष कांति चौधरी व पल्लविता शर्मा, सुष्मिता पुरकायस्थ आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर भारत सेवाश्रम संघ व इस्कॉन मंदिर के महाराज भी उपस्थित थे. बाद में संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 12 बजे खुदीराम बोस की प्रतिमा के नीचे दो घंटे का सांकेतिक धरना दिया जाएगा. बराक आवाज की ओर से संयोजक सौमित्र दत्ता रॉय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी.