फॉलो करें

वैश्विक कोरोना महामारी के मुक्ति के लिए देश भर की 19500 गौशालाओं में आज हवन यज्ञ

375 Views
वैश्विक कोरोना महामारी के मुक्ति के लिए देश भर की 19500 गौशालाओं में आज वैशाख कृष्ण अष्टमी 4 अप्रैल मंगलवार को सुबह 8 बजे से हवन यज्ञ किए जाएंगे |
हवन यज्ञ में देसी गाय के गोबर से बने उपलों से अग्नि प्रज्वलित कर देसी गाय के घी व हवन सामग्री के साथ वैदिक मंत्रोंच्चार कर 108 आहुतियां दी जाएंगी। कोरोना संक्रमण के इस दुष्टकाल में एक समूह मन की शक्ति का एक दुर्गा शक्ति का आगाज करना है। जिससे देशवासियों में निराशा का हताशा का चक्र टूटे। उनमें आशा और उल्लास का भाव जागे तथा एक सामूहिक शक्ति भाव का पुनरोदय हो। यह आयोजन राष्ट्रीय गोधन महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक विजय खुराना जी व पूज्य सन्तों के आशीर्वाद से देशभर में आयोजित किया जा रहा है। गौशालाओं एवं सामाजिक, अध्यात्मिक संस्थाओं के सहयोग व सफलता से संपन्न हो जो प्राणी मात्र के हितार्थ हम सब से सहभागी बने |
 भारत को कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त हो, हवन यज्ञ आदि से वायुमंडल शुद्ध स्वच्छ एवं आरोग्य दायक बनता है। जिसके परिणाम स्वरूप तन और मन को शांति मिलती है व प्रदूषण जनित तनावों- विकारों से राहत मिलती है एवं शारीरिक मानसिक ऊर्जा प्राप्त होती है।
हम सब नार्थईस्ट क्षेत्र के गोशाला संचालक बन्धुओं से आग्रह करते हैं सभी वैश्विक महामारी कोरोना से भारत को शीघ्र मुक्ति मिले हमसब यज्ञ हवन कर उक्त अभियान में सहभागी बने | उपरोक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में विश्व हिन्दू परिषद  गुवाहाटी क्षेत्र के प्रभारी एवं केन्द्रीय मंत्री गोरक्षा उमेश चन्द्र पोरवाल ने प्रदान कीी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल