फॉलो करें

रेल यात्री ध्यान दें : जबलपुर से प्रारम्भ होने वाली ट्रेनों के समय-सारिणी में हुआ आंशिक बदलाव, समय से पहले छूटेगी

24 Views

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा परिचालनीय जरुरत एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर स्टेशन से प्रारम्भ होने वाली कई गाडिय़ों के समय में आंशिक संशोधन किया गया है। इन संशोधन के अलावा इन रेलगाडिय़ों की समय-सारिणी यथावत रहेगी.

संशोधित समय-सारिणी का विवरण

1- गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर- हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस का जबलपुर स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय शाम 17.45 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब शाम 17.30 रहेगा। यह संशोधन दिनांक 11 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा.
2- गाड़ी संख्या 12121 जबलपुर- हजरत निजामुद्दीन मध्य प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का जबलपुर स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय शाम 19.30 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब शाम 19.20 रहेगा। यह संशोधन दिनांक 11अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा.

3- गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर- अजमेर दयोदय सुपरफास्ट एक्सप्रेस का जबलपुर स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात्रि 20.50 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब रात्रि 20.35 रहेगा। यह संशोधन दिनांक 11 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा.

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /रेल मदद 139 से रेलगाडिय़ों के संशोधित समय-सारिणी की सही जानकारी प्राप्त कर यात्रा प्रारंभ करें।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल