फॉलो करें

JABALPUR: सूपाताल तालाब में डूबा मासूम मिला, दादा के साथ पूजा करने आया था मंदिर..!

23 Views

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सूपाताल तालाब में डूबा मासूम बच्चे चीनू को आज 24 घंटे बाद स्थानीय लोगों ने तलाश करते हुए पानी से निकाल लिया. चीनू को मृत हालत में देख परिजनों सहित आसपास के लोगों की आंखे नम हो गई. चीनू अपने दादा के साथ मंदिर पूजा करने आया था, इस दौरान वह अचानक लापता हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.

पुलिस के अनुसार सिंगोद मोहल्ले में रहने वाला बालक चीनू उम्र 8 वर्ष अपने दादा के साथ बीती शाम तालाब के समीप मंदिर में पूजन-अर्चन करने के लिए गया था. दादा जब पूजा कर रहे थे, इस दौरान बालक चीनू तालाब के पास घूम रहा था, इस दौरान वह गिरकर डूब गया. दादा जब पूजा करने के फुरसत हुए तो देखा कि चीनू नहीं है. वे घबरा गए, उन्होने आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए परिजनों को जानकारी दी. देखते ही देख परिजन पहुंच गए. पुलिस को चीनू के गायब होने की सूचना दी गई. इसके बाद आज स्थानीय लोगों ने गोताखोर टीम के साथ तालाब में चीनू की तलाश शुरु कर दी. कुछ देर बाद चीनू को तालाब से बाहर निकाला गया, उस वक्त तब चीनू की मौत हो चुकी थी. चीनू का शव मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. चीनू को इस हालत में परिजनों का रो-रो कर बुरा हालत रहा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना कर मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि चीनू को चलने में थोड़ा दिक्कत होती रही, वह बहुत ही धीरे धीरे चलता रहा.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल