कोकराझार, 12 अगस्त। असम के कोकराझार जिले के गोसाईगांव सब डिवीजन अंतर्कगत चुगांव में आज सुबह सड़क हादसे में पांच बोलबम कांवड़ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर चोट आई है। इन लोगों को एक वाहन ने चपेट में लिया। चार लोगों की मौके पर और एक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
यह हादसा गोसाईगांव के कचुगांव महामाया मंदिर के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर हुआ। यह लोग पूजा करने के बाद अपने बोलेरो पिकअप में चढ़ रहे थे। तभी एक ट्रक ठोकर मारने के बाद रफूचक्कर हो गया।सूचना मिलते ही गोसाईगांव सब-डिविजन के पुलिस अधिकारी हिरण कुमार डेका और कचुगांव पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे। शवों को कोकराझार भेजा गया है। घायल को पुलिस ने कचुगांव प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया है।
मृतकों की पहचान गोसाईगांव के 1 नंबर हाथीगड़ गांव के सुक्रम राय (20), जय राय (11), बप्पी घोष (21), वासुदेव राय (22), और नव घोष (26) के रूप में हुई है। घायल बिनन राय (22) को पुलिस ने कचुगांव प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया है।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- August 12, 2024
- 12:13 pm
- No Comments
असम के कोकराझार में सड़क हादसा, पांच बोलबम कांवड़ तीर्थयात्रियों की मौत
Share this post: