68 Views
कामरूप (असम), 11 अगस्त। कामरूप (ग्रामीण) जिले के रंगिया थाना क्षेत्र के एनसी रोड पर एक वृद्ध महिला के गले का चेन दो झपटमारों द्वारा छिने जाने का मामला सामने.आया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम रंगिया के पुठीमारी निवासी भारती डेका नमक वृद्ध महिला रंगिया इलाके दवा खरीदने आई थी। इसी दौरान बाइक पर आए दो छपटमार महिला के गला से सोने का चेन छीनकर फरार हो गए।
घटना के संबंध में भुक्तभोगी महिला द्वारा रंगिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर घटना में शामिल दोनों आरोपितों की तलाश कर रही है।