180 Views
कोलकाता: रविवार की शाम ‘शब्दाक्षर’ दक्षिण कोलकाता जिला समिति ने सय्यद अमीर अली लाइब्रेरी, खिदिरपुर कोलकाता में कविकुल शिरोमणि तुलसीदास की जयंती पर काव्य अनुष्ठान आयोजित किया। शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह की मंच उपस्थिति में जिला उपाध्यक्ष राम नारायण झा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
इस साहित्यिक काव्य-अनुष्ठान में मुख्य अतिथि के रूप में ‘शब्दाक्षर’ हावड़ा के जिला सचिव शकील अनवर व विशिष्ट अतिथि के रूप में बेबाक पत्रिका के सम्पादक परवेज अख्तर उपस्थिति थे। तुलसी विशेष रचना प्रधान इस सरस काव्य-अनुष्ठान का संयोजन-संचालन ‘शब्दाक्षर’ जिला अध्यक्ष दक्षिण कोलकाता डॉ. उर्वशी श्रीवास्तव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला संगठन मंत्री ओमप्रकाश चौबे ने दिया। काव्य-सम्मेलन में मंचासीन पदाधिकारियों के अतिरिक्त कोलकाता महानगर के जिन नामचीन रचनाकारों ने काव्य-पाठ किया उनमें से विशेष उल्लेखनीय नाम हैं-राम नारायण झा, कविता साव, डॉ. उर्वशी श्रीवास्तव, शकील अनवर, मुन्नी साव, कालिका प्रसाद उपाध्याय अशेष, अनुज कुमार, धर्मदेव सिंह, सेराज खान बातिश, डॉ. शाहिद फरोगी, ओम प्रकाश चौबे, प्रदीप कुमार धानुक, जफर रायपुरी, आयाज खान आयाज ,फरवेज अख्तर, वी.अरुणा, मो.नसरुल्लाह, गौरी शंकर दास, सलाउद्दीन अहमद व रामजी जैसवारा आदि।