129 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 14 अगस्त : दुमदुमा अंचल के कोलिया पानी, शंकर देव नगर तथा हांहचरा स्थित हनुमान मंदिर से हनुमान झंडोत्सव में हनुमान जी की मुर्ति के साथ नगर की परिक्रमा करते हुए एक शोभा यात्रा निकाली गई। नगर परिक्रमा के दौरान भक्तों ने हनुमान जी की पूजा अर्चना की तथा आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया।उक्त जुलूस में शामिल भक्तजनों द्वारा विभिन्न तरह के करतब के साथ शौर्य प्रदर्शन किया । दोपहर 2 बजे मंदिरों से निकाली गई शोभायात्रा को देखने के लिए दर्शनार्थियों का भीड़ लगा हुआ था। शाम को इन मंदिरों में भक्तगणों की भीड़ देखी गई। हनुमान मंदिर से हनुमान झंडोत्सव के अवसर पर निकली जुलूस में खासकर युवाओं में काफी जोश देखने को मिला।उक्त जुलूस में शामिल भक्तजनों द्वारा विभिन्न तरह के करतब के साथ शौर्य प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि दुमदुमा में प्रत्येक वर्ष सावन माह के अंतिम मंगलवार को हनुमान झंडोत्सव कार्यक्रम का पालन किया जाता है। इस दौरान हनुमान जी की मूर्ति के साथ नगर की परिक्रमा की जाती है और श्रद्धालु लोग भगवान पूजा अर्चना करते हैं। हनुमान झंडोत्सव के दौरान हिंदू मुस्लिम सौहार्द का वातावरण देखने को मिला। जुलूस में शामिल भक्त जनों को दुमदुमा मुहर्रम कमेटी ने शीतल पेयजल का प्रबंध किया। उसके लोगों ने काफी प्रशंसा की। उसके अलावा दुमदुमा हनुमान झंडोत्सव के अवसर पर अखिल असम कलवार समाज दुमदुमा समिति द्वारा पानी और जूस का वितरण किया गया। समिति के कमल जयसवाल, रामकिशोर गुप्ता , सी एल प्रसाद , दिलीप प्रसाद , संजय चौधरी, नरेश चौधरी , दीपक चौधरी , रोहित जायसवाल ने कार्यकर्म को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इसके अलावा कई जगह पर जुलूस में शामिल लोगों को सुविधार्थ शीतल पेयजल का व्यवस्था किया गया था।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष की तरह कल हांहचरा एवं शंकर देव नगर स्थित हनुमान मंदिर से भी शोभायात्रा निकाली गई। दुमदुमा चौधरी मार्केट स्थित हनुमान मंदिर मेंभी हनुमान झंडा उत्सव के अवसर पर मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की गई और भक्तगणों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।