225 Views
हाफलांग, 15 अगस्त: सरस्वती विद्या मंदिर संचालन समिति बड़ा हफलोंग में साधारण सभा संपन्न हुई। आज की इस सभा में क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ पवन तिवारी, समिति के अध्यक्ष श्री असोंग रांखोल, सचिव कृष्णा छेत्री, प्रांत संगठन मंत्री महेश भगवत, वरिष्ठ प्रचारक रामसिंह जी, एक जिले में संचलित 11 विद्यालयों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव प्रधानाचार्य एवं अन्य समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस सभा के माध्यम से आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में कैसे काम करना है, NEP के अनेक विषयों पर चर्चा हुई और भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में नई योजना के साथ कैसे काम करना हैं, उसकी भी चर्चा हुई।





















