फॉलो करें

१४७ वां बटालियन के रि पु बल काशीपुर ने हर्षोल्लास से मनाया गया ७८ वां स्वतंत्रता दिवस।

40 Views

चंद्र शेखर ग्वाला काशीपुर ,१६ अगस्त : १५ अगस्त  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरे देश के साथ,१४७ बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, काशीपुर  मुख्यालय में ध्वाजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा कमाण्डेन्ट  के द्वारा के रि पु बल के जवानों को इस दिन का महत्व तथा  शौर्य चक्र, गैलेन्ट्री मेडल, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक, सराहनीय सेवा के लिए पदक विजेताओं के नाम पढ़ कर सुनाया गया । इसके अलावा कमाण्डेन्ट  के निर्देशन में वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा बालीवाल खेल का आयोजन मुख्यालय -१४७ वां बटा.  खेल मैदान में किया गया ।   हर घर तिरंगा अभियान के तहत इस वाहिनी के जवानों के द्वारा  रैली, मार्च , परेड,  आदि में बढचड़ कर हिस्सा लिया गया जिसमें डा. जयन्त महाजन एसोसिएट प्रोफोसर जो पूरे भारत में २०,००० कि मी की साईकिल यात्रा पर है ,वे भी शामिल हुए  तथा उनके द्वारा जलवायु परिवर्तन जागरूकता के बारे में बताया गया । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कछार जिला मुख्यालय में आयोजित परेड में  १४७ वां  बटालियन की मार्चिग दस्ता को उपविजेता घोषित किया गया तथा हैलाकान्दि जिला -मुख्यालय में आयोजित परेड में १० वाहिनी की कम्पनी की मार्चिग दस्ता को विजेता घोषित किया गया।    टैगोर पव्लिक स्कूल असम सिलचर में कमाण्डेन्ट  की अगुवाई में बच्चो को तिंरगा झंडा का वितरण एवं इस अवसर के महत्व का भी वर्णन किया गया ।  इस अवसर पर कमांडेन्ट श्री ब्रूनो. ए.,  उप कमांडेंट श्री राकेश कुमार शर्मा , सहायक कमांडेंट श्री कुन्दन कुमार ,   उपस्थित रहे। इस अवसर पर जवानों में एक अलग जोश और उत्साह नजर आया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल