फॉलो करें

देश के सैनिकों की कलाइयों पर ओजस्विनी का रक्षासूत्र कार्यक्रम हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न।

108 Views
सेवा करना सदा देश की, बहनों की अभिलाषा है।
गया। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की महिला शाखा ओजस्विनी द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला ‘देश के सैनिकों की कलाइयों पर ओजस्विनी का रक्षासूत्र’ कार्यक्रम निगमा मोनिस्ट्री, बोधगया में एनसीसी 6 बिहार बटालियन के अधिकारियों और प्रशिक्षकों को ओजस्विनी की बहनों द्वारा राखियाँ बाँधकर हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। ओजस्विनी की गया जिलाध्यक्षा प्रो. डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी के नेतृत्व में स्नातकोत्तर जीवविज्ञान शिक्षिका डॉ. ज्योति प्रिया, ओजस्विनी की जिलामंत्री अमीषा भारती, महामंत्री शिल्पा साहनी, राष्ट्रीय महिला परिषद की जिला संरक्षक रजनी त्यागी, नीलम मिश्रा, अर्पणा मिश्रा, जूही मिश्रा, शीतल साहनी, प्रिया साहनी, हर्षिता मिश्रा एवं प्रगति मिश्रा ने निगमा मोनेस्ट्री, बोधगया में एनसीसी 6 बिहार बटालियन के सैनिक भाइयों को रक्षासूत्र बांधकर अपने स्नेह भाव प्रकट किये। कार्यक्रम का शुभारंभ ओजस्विनी की गया जिलाध्यक्षा डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने एनसीसी 6 बिहार बटालियन के एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र), एडम अधिकारी कर्नल एम.के. शुक्ला, सूबेदार मेजर अमलेंदु मंडल, सूबेदार सुंदर सिंह की कलाइयों पर रक्षासूत्र बांधकर किया।
डॉ. रश्मि ने कर्नल पंकज कुमार, कर्नल एम. के. शुक्ला सहित एनसीसी की 6 बिहार बटालियन के सभी सैनिक भाइयों को ओजस्विनी एवं अहिप की ओर से रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपनी स्वरचित काव्य पंक्तियों के माध्यम से कहा कि “रक्षा करना सब बहनों की , कहते हैं राखी के धागे। भैया तुमको मिले सफलता, जीवन से हर बाधा भागे। राखी के ये धागे रक्षा करें तुम्हारी, बनकर ढाल। मेरे प्यारे भैया जीवन सदा रहे तेरा खुशहाल। सेवा करना सदा देश की, बहनों की अभिलाषा है। परहित हेतु कर्म करना ही जीवन की परिभाषा है।।” डॉ रश्मि ने कहा कि अपने सैनिक भाइयों को स्नेह तथा शुभेच्छा भरी राखियाँ बाँधकर हम बहनें हर्षित और गौरवान्वित हैं। देश के सैनिकों के त्याग और समर्पण के कारण ही हम सभी सुरक्षित हैं और हमारा राष्ट्र सभी क्षेत्रों में अविस्मरणीय सफलताएँ प्राप्त कर रहा है।
ज्ञातव्य है कि डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी वर्तमान में गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की एनसीसी केयर टेकर अॉफिसर भी हैं। स्कूलों एवं कॉलेजों में कैडटों को सैन्य प्रशिक्षण देकर देश के भावी सैनिकों को तैयार करने में एनसीसी के प्रशिक्षण शिविरों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए डॉ. रश्मि ने सभी सैनिक भाइयों के उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु जीवन के लिए मंगलकामना की। कर्नल पंकज कुमार (कीर्ति चक्र), कर्नल एम.के. शुक्ला एवं अन्य अधिकारियों ने डॉ. रश्मि को एनसीसी 6 बिहार बटालियन की ओर से मेमेंटो प्रदान करके सम्मानित किया। तत्पश्चात डॉ. ज्योति प्रिया, अमीषा भारती, रजनी त्यागी, नीलम मिश्रा, अर्पणा मिश्रा सहित सभी ओजस्विनियों ने भी सीओ कर्नल पंकज कुमार, सीओ एम. के. शुक्ला सहित सभी एनसीसी प्रशिक्षकों को तिलक लगाकर, अक्षत का छिड़काव करके रंग-बिरंगी राखियाँ बांधी, मिठाइयाँ खिलाकर भाइयों के स्वास्थ्य एवं प्रसन्न जीवन हेतु कामना की। एनसीसी के अधिकारियों एवं सैनिकों ने जिले के विभिन्न हिस्सों से राखी बाँधने पहुंचीं ओजस्विनी बहनों के प्रति स्नेह, श्रद्धा और सम्मान भाव हेतु कृतज्ञता जतायी। अमेरिका से राखी बाँधने आ रही अपनी बहन का स्मरण करते हुए सीओ कर्नल एम.के.शुक्ला ने रक्षाबंधन से जुड़ी महारानी कर्णावती और मुगल शासक हुमायूं की कथा को ओजस्विनियों से साझा किया।
राखी बंधवाकर सभी एनसीसी के सभी अधिकारी, सैनिक एवं प्रशिक्षक काफी प्रसन्न और भावविभोर थे। कार्यक्रम में सूबेदार मेजर अमलेंदु मंडल, सूबेदार सुंदर सिंह, सूबेदार प्रमोद कुमार, नयाब सूबेदार विक्रम,नयाब मुकेश कुमार, अरविंद कुमार,बीएचएम कानाराम,करतार चौधरी,रोहतास कुंतल, सुशील कुमार,तारा सिंह, सुरेंद्र सिंह, टिंकू सिंह,जितेंद्र सिंह चहल,राहुल चौधरी, सूरज कुमार सहित , प्रकाश कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार व अन्य मौजूद थे। ज्ञातव्य है कि एनसीसी, अर्थात् नेशनल कैडेट कोर भारतीय सशस्त्र बलों की युवा शाखा है, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली भारत में है। यह सेना, नौसेना और वायु सेना से मिलकर बना एक त्रि-सेवा संगठन है, जो स्वैच्छिक आधार पर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए खुला है। एनसीसी द्वारा स्कूल और कॉलेज के कैडेटों को छोटे हथियारों और ड्रिल में बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल