120 Views
लाला 20 अगस्त: एकल अभियान दक्षिण पूर्वोत्तर संभाग के संभाग स्तरीय क्षमता विकास बर्ग एंव दक्षता वर्ग का उद्घाटन 20/08/2024 को हाइलाकान्दी अंचल के कोइया चाय बगान माडल स्कूल में किया गया। द्वीप प्रज्वलन कर वर्ग का शुभारंभ किया माडल स्कूल के शिक्षक मनोज पांडेय
तथा बिहिप के दक्षिण पूर्व प्रांन्त गौ रक्षा प्रमुख रामकुमार नोनिया ने. उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहें दक्षिण पूर्वोत्तर सम्भाग के अभियान प्रमुख बाबुल नोनिया, सम्भाग आरोग्य प्रशिक्षक देवव्रत चौधुरी, सम्भाग प्राथमिक शिक्षा प्रमुख कुमारी मन्टी रानी कर, सम्भाग शारीरिक तथा खेल प्रशिक्षक राजेश हजाम, सम्भाग जागरण प्रशिक्षक अमरजीत देवनाथ आदि। इस वर्ग मे कुल 64 शिक्षार्थी भाग ले रहे है. इस वर्ग का समापन आगामी 25/08/2024 को होगा।