69 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 23 अगस्त :– कोलकता आर जी कर मेडिकल कॉलेज की एक महिला डॉक्टर से वीभत्स रेप और हत्याकांड तथा अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों पर उपद्रवियों द्वारा हमला कर जमकर तोड़फोड़ किए जाने की घटना से क्षुब्ध होकर आज दुमदुमा अंचल के रुपाई साइडिंग में कैंडल मार्च निकाला। आज रूपाली साइडिंग के धन नगर तथा अंचल के महिला , पुरुष, युवक ,युवती , डॉ डी सी बोरा नर्सिंग होम के नर्सों ने आज शाम को कैंडल मार्च निकाल कर न्याय की मांग की। रूपाई साइडिंग कैंडल मार्च में कोलकाता के महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार तथा हत्या के मामले में दोषी को गिरफ्तार कर सजा देने की मांग करते हुए इस घटना की घोर निंदा की। रुपाई साइडिंग बाजार तीन आली के नजदीक महिला डाक्टर के प्रतिछवि के सम्मुख मोमबत्ती जलाकर कर मृतक महिला डाक्टर कि आत्मा की शान्ति के लिए सभी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की तथा मौन धारण किया।