65 Views
लखीपुर, 26 अगस्त: विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर लखीपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हमरखावली में मणिपुर से आ रहे एक ऑटो रिक्शा को रोका गया, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर AS11DC5148 था। गहन तलाशी के दौरान उसमें से 30 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसे प्रक्रिया के अनुसार जब्त कर लिया गया। इस संबंध में नेकबर हुसैन लस्कर पुत्र-सफर उद्दीन लस्कर, गांव-जिरीघाट, कछार, असम को गिरफ्तार किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।