85 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 27 अगस्त :– बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का राज्य में जगह जगह पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है । दुमदुमा में भी इसका विरोध प्रदर्शन किया गया। आज सुबह दुमदुमा बिजली विभाग कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शन किया। काकोपथार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सभापति राजेन मेधी ने आरोप लगाया कि सरकार सरकार सरकारी दफ्तरों और उद्योगों में स्मार्ट मीटर आम जनता के घरों घरों में लगाकर आम लोगों का शोषण कर रही है । काकोपथार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा विरोध प्रदर्शन में पूर्व विधायक दुर्गा भूमीज असम चाय मजदूर संघ , दुमदुमा शाखा के सचिव राहुल तांती ने अंश ग्रहण कर स्मार्ट मीटर का विरोध किया। विरोध प्रदर्शन के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और अतिशीघ्र इन मीटरों को हटाने की मांग की।