फॉलो करें

दुमदुमा वारियर्स ने बलात्कारियों को उचित सजा और मृत्युदंड की मांग वाले पोस्टर लगाए।

65 Views
दुमदुमा  प्रेरणा भारती 30 अगस्त :– कोलकाता के आर जि अस्पताल में घटित घटना से ख़फ़ा और इन दिनों  राज्य में बलात्कार की कई  घटनाओं से खफा तिनसुकिया जिला के दुमदुमा वारियर्स आंचलिक समिति की सदस्याओं ने पोस्टर लगा कर विरोध प्रदर्शन किया। दुष्कर्म की घटनाओं की शिकार होकर कई किशोरियों की मौत हो चुकी है।  अगर ऐसे बलात्कारियों की पहचान नहीं की गई और उचित सज़ा और मृत्युदंड का कानून नहीं बनाया गया तो निकट भविष्य में ऐसी घटनाओं में वृद्धि होने की संभावना है। इसलिए बलात्कारियों को जल्द से जल्द कठोर से कठोर सजा तथा फांसी देने का कानून लागू करने की मांग करते हुए वारियर्स समिति ने पोस्टर लगाए।  वारियर्स दुमदुमा आंचलिक समिति ने आज दुमदुमा शहरी क्षेत्र में जगह-जगह पोस्टर लगाकर दुष्कर्म के अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा और मौत की सजा देने की मांग की है । इस दौरान दुमदुमा वारियर्स की सभा नेत्री , सचिव सहित अनेक सदस्याएं उपस्थित थीं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल