फॉलो करें

सेबा के 75 हजार परिक्षार्थियों के लिए काछार प्रशासन तैयार

38 Views
काछार  प्रशासन सेबा की 75000 परिक्षार्थियों की परीक्षा के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की गई है। कछार जिला उपायुक्त रोहन कुमार झा ने सभी तैयारी के बारे में बताया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुब्रत सेन सहित अन्य अधिकारियों ने बताया कि कछार 47000करीमगंज 8000 तथा हेलाकांडी से 19532 तथा डिमा हसाओ से विशेष रेलों बसों एवं व्यक्तिगत साधनों से कछार के 142 केंद्रों में परीक्षा देंगे।
   शिलचर में पांच प्वाइंट आइएसबीटी रेलवे स्टेशन रंगपुर नागाटीला एवं मेहरपुर में हजार आटो रिक्शा बसें एवं अन्य यातायात के साधना उपलब्ध कराने के इंतजाम किये गए हैं।
  रविवार को मच्छली एवं शब्जी के बाजार बंद रहेंगे। पुलिस ने 19 केंद्रों में सीआरपीएफ तैनात रहेगी।
  जिला उपायुक्त ने जनता से निवेदन किया है कि रविवार को सुबह से 11 बजे तक लोग घरों में ही रहे ताकि यातायात व्यवस्था बनी रहे।
   परीक्षा के पास जाने की मनाही की गई है। नकल करने वाले विद्यार्थी को जेल होगी।
   काछार  में रविवार को एक लाख लोगों के साथ सैंकड़ों वाहनों के कारण जनता को भी सहयोग करना होगा। इसके लिए तीनों जिलों के प्रशासन के साथ बैठक की गई है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल