87 Views
प्रे.स. पाथरकांदी 16 सितंबर: पाथरकांदी विधान सभा क्षेत्र के सलगोई उच्च माध्यामिक विद्यालय में 14 सितम्बर को हर्षोउल्लास के साथ हिन्दी दिवस पालन किया गया। इस दिन विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राओं तथा ‘हिन्दी दिवस समारोह समिति के सभी सदस्य, सुबह 8 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर सलगोई शिव मन्दिर तक एक शोभायात्रा निकाली गई और वापस विद्यालय में लौटने के बाद समिति के सभापति शंकर प्रसाद लोहार और सचिव शिव नारायण पासीजी ने ध्वजारोहण किया। उसके बाद शुरू हुआ विभिन्न विद्यालयों से आये हुए शिक्षक-शिक्षिका तथा अवकाश प्राप्त शिक्षको का सम्मान कार्यक्रम। जिसमे विषेश अतिथि के रूप मे उपस्थित थे पाथरकान्दी विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मनिलाल ग्वालाजी।
इस पूरे कार्यकर्म का विशेष आकर्षण था, इस साल माध्यमिक परीक्षा मे विभिन्न विद्यालयों के २६ छात्र छात्राओं का हिन्दी विषय में ८० से ज्यादा अंक प्राप्त करने हेतु मोमेटों, मेडल और प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया, जिसमे विभिन्न सम्प्रदाय के विद्यार्थी थे। आदर्श विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रारिक नाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय, एस पी राय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, महावीर पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इत्यादि। उसके बाद सुबह ११ बजे सांस्कृतिक अनुष्ठान शुरू हुआ। दोपहर १ बजे मध्यान्ह भोजन के बाद विशेष व्यक्तियो ने अपना बहुमूल्य विचार रखा। शाम ३ बचे राष्ट्रीय गीत के बाद सभापति शंकर प्रसाद लोहार ने कार्यक्रम की समाप्ति घोषणा किया। इस कार्यक्रम को विशेष रूप से सहभागी थे, राधा किशन ग्वाला, कान्ता ग्वाला, शम्भू प्रसाद यादव, गौरीशंकर तिवारी, राम सिंहासन कोइरी, राजेन ग्वाला, सुनील ग्वाला, रामचन्द्र ग्वाला, बृजेश कुमार राय, गोपाल रविदास, सुरेन्द्र ग्वाला, दासीराम ग्बाला, राजदीप ग्वाला, शम्भू तेली, प्रदीप ग्वाला, भरत यादव, ध्रुव कुमार सिन्हा, घनशाम कोइरी, प्रदीप ग्वाला,कान्ता प्रसाद ग्वाला, आनंद कुंवर, रतन लाल कानू, नरगीस खातुन, सुतपा
दास व रत्ना कोइरी आदि।