दुमदुमा प्रेरणा भारती 16 सितंबर :– तिनसुकिया जिला के दुमदुमा में आयोजित 15 वर्ष तक के बच्चों का अंतर जिला फुटबाल टूर्नामेंट किया गया था। जिसमें असम के विभिन्न जिलों से अनेक टीमों ने भाग लिया था। उसी प्रतीभागीयो बच्चे के साथ जोर-जबरदस्ती योंन उत्पीड़न करने का मामला दुमदुमा मॉर्निंग क्लब के सदस्य तथा प्रशिक्षक रंजन बर्मन पर आरोप लगा है। मालूम हो कि बच्चों ने अपने घरों में जाकर अपने अभिभावकों को घटित घटनाओं के विषय में अवगत कराया । इसके बाद रोहा स्थित थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई। दुमदुमा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रंजन बर्मन को गिरफ्तार कर लिया। दुमदुमा मार्निंग क्लब ने एक सभा आयोजित कर रंजन बर्मन को सभी पदों से बहिष्कृत कर दिया है। इस घटना को लेकर दल संगठनों ने धिक्कार देते हुए कहा कि पहले भी इस तरह कि योन शोषण कर बच गया था।इस तरह कि अनैतिक कार्य में लिप्त बर्मन को कठोरतम कारवाई कि मांग कि है।




















