फॉलो करें

दुमदुमा में आट्सा ने बिजली विभाग कार्यालय में दो घंटे का विरोध प्रदर्शन किया।

33 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 16  सितंबर :– असम चाय जनजाति छात्र संस्था ( आट्सा) की दुमदुमा आंचलिक शाखा ने बिजली विभाग कार्यालय में दो घंटे का विरोध प्रदर्शन किया। विद्युत स्मार्ट मीटर को हटाने और अत्यधिक बिजली बिल के विरोध में आज आट्सा की दुमदुमा आंचलिक समिति ने दुमदुमा बिजली समंडल कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की । दुमदुमा आंचलिक आट्सा के सभापति बाबुल पानीक , सचिव जुगेश्वर नन्द के अगुवाई में आट्सा कार्यकर्ताओं ने अतिशीघ्र ही स्मार्ट मीटर हटाने की मांग करते हुए राज्य के बिजली मंत्री ,  मुख्यमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी सरकार के विरोधी नारेबाजी की तथा कहा कि चाय श्रमिको के घरों में स्मार्ट मीटर लगने से उनके आर्थिक स्थिति पर असर पड़ रहा है। आज इस प्रतीवादी स्थल से ललकार करते हुए सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर स्मार्ट मीटर नहीं हटाया गया तो सही समय पर ज़बाब दिया जाएगा।आज बिजली मंत्री को दुमदुमा अभियन्ता के जरिए स्मारक पत्र प्रदान किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल