59 Views
प्रेरणा प्रतिवेदन प्रयागराज 17 सितम्बर: यांत्रिकी शिल्पाचार्य और वास्तुकला के प्रथम वैज्ञानिक तथा श्री बृह्मा जी के औरस पुत्र तथा अथर्ववेद के रचयिता तथा देवी देवताओं के आभूषण, अश्त्र-शास्त्र और अलकापुरी, द्वारिकापुरी, लंकापुरी, सुदामापुरी, जगन्नाथपुरी, पुष्पकविमान इत्यादि के निर्माता, श्री मनु मय त्वष्टा देवज्ञ शिल्पी के पिता श्री, नल नील के तातृश्री भगवान ‘श्री विश्वकर्मा जी के पूजन दिवस’ पर भारतीय रेल डाक सेवा कर्मचारी संघ ए-मण्डल प्रयागराज द्वारा ‘श्रम दिवस ‘ एवं ‘ श्री विश्वकर्मा भगवान पूजन दिवस’ कार्यक्रम को अपने नये संघ भवन कार्यालय पर हर्षोल्लास से मनाया।
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ प्रयागराज के विभाग प्रमुख श्री राधे श्याम पांडे जी, रोडवेज कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण यादव जी, भारतीय रेल डाक सेवा कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश परिमंडल प्रांतीय सचिव श्री स्वराज सिंह, भारतीय रेल डाक सेवा कर्मचारीसंघ ए मॉडल प्रयागराज के मंडली सचिव श्री राहुल चंद्रा जी, मंडली कोषाध्यक्ष श्री एन के दयाल जी, उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के संयुक्त महासचिव श्री रूपम पांडे जी, अनिल केसरवानी जी, दीपक यादव जी, श्री रूपेश यादव जी एवं श्री अविनाश चंद्र गुप्ता जी द्वारा श्री विश्वकर्मा भगवान का पूजन अर्चन कर प्रसाद वितरण किया गया। इसकी सूचना प्रदेश मीडिया प्रभारी/ प्रांतीय संगठन सचिव एवं प्रयागराज भारतीय मजदूर संघ के उपाध्यक्ष श्री जगदंबा प्रसाद विश्वकर्मा के द्वारा दी गई।