फॉलो करें

मायुम शिलचर ने केंद्रीय कारागार में शरणार्थियों को जरूरत का समान भेंट किया

56 Views
 दिनांक 22.9.2024 को मारवाड़ी युवा मंच सिलचर द्वारा जिला न्यायाधीश के आग्रह पर सिलचर सेंट्रल कारागृह जाकर वहा पर रह रहे शरणार्थियों को उनके उपयोग मैं आने वाला जरूरी सामान उनको वितरण किया।*
वहा पर लगभग 25 महिलाएं और 8 बच्चे शरणार्थी  के रूप मैं रह रहे है।
 इस नेक कार्य के लिए कुछ सहयोग मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों द्वारा  किया गया।
आज के इस कार्यक्रम मैं जिला न्यायाधीश बिप्रोज्योति रॉय, CJM दिंबेश्वर ताई , और जेलर सुजीत दास के अलावा अन्य कारागृह मैं सेवारत सदस्य भी मौजूद थे।
मारवाड़ी युवा मंच सिलचर से आज इस नेक कार्य के लिए अध्यक्ष मनोज सोनावत,निवर्तमान अध्यक्ष ललित बोथरा, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, पूर्व सचिव कमल सारडा, के अलावा हरीश काबरा, अजय सरावगी, जैकी मरोठी, विशाल सांड, प्रवीण सोनावत सुमित सुराणा, हर्ष गुलगुलिया, अरुण सुराणा, सुदर्शन सारडा, धीरज कांकरिया के अलावा मिठुन दास वितरण कार्य मैं शामिल हुए।
इस नेक कार्य के लिए जिला न्यायाधीश और जेलर सर ने मारवाड़ी युवा मंच की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने बताया की मारवाड़ी युवा मंच सिलचर पहले भी यहां पे अपनी सेवाएं दे चुका है।और आगे भी जरूरत पड़ने पर वो सहयोग करेंगे ऐसा उनको विश्वाश है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल