52 Views
समाचार एजेंसी नई दिल्ली 25 सितंबर: आज बुधवार तकरीबन 12:00 बजे दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित मिरांडा हाउस में एनएसयूआई के गुंडे जबरदस्ती डूसू चुनाव प्रचार के नाम पर एनएसयूआई के प्रत्याशी रौनक खत्री के साथ गेट तोड़कर बड़ी संख्या में अंदर घुस गए। डूसू चुनाव नियमों के अनुसार प्रत्येक प्रत्याशी के साथ डीयू के 4 बोनाफाइड स्टूडेंट ही प्रचार के लिए जा सकते हैं, लेकिन मिरांडा हाउस में जिस प्रकार से एनएसयूआई के गुंडो की भीड़ घुसी, उससे कॉलेज की छात्राओं की सुरक्षा के संबंध में बहुत बड़ा प्रश्न उत्पन्न हो गया है ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से डूसू सचिव पद की प्रत्याशी मित्रवृंदा करनवाल ने कहा कि एनएसयूआई का महिला विरोधी चरित्र एक बार पुनः सामने आ गया है, जिस प्रकार से मिरांडा हाउस में गेट तोड़कर जबरदस्ती एनएसयूआई के लोग घुसे हैं, वह डीयू में छात्राओं की सुरक्षा पर बहुत बड़ा खतरा है। डीयू छात्राएं इस तरह के हिंसक तथा शर्मनाक कृत्य का मुंहतोड़ जवाब देंगी।