फॉलो करें

खाद्य सुरक्षा को लेकर मंत्री संजय किशान की मौजूदगी में महत्वपूर्ण बैठक

47 Views
तिनसुकिया जिले में 81 हजार नए लाभार्थियों को मिलेंगे राशन कार्ड
15 अक्टूबर तक करना होगा आवेदन
तिनसुकिया,  प्रेरणा भारती 26 सितंबर:राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अधिन नए लाभार्थियों की चयन प्रक्रिया का सफलता पूर्वक और सुचारू रूप से समाप्त किये जाने को लेकर बीते कल चाय जनजाति कल्याण एवं श्रम मंत्री संजय किशान की उपस्थिति में जिला आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण सभा आयोजित की गयी। इस सभा की अध्यक्षता जिला आयुक्त स्वप्निल पाल ने की और इस सभा में दुमदुमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रूपेश ग्वाला ने भी भाग लिया। सभा मे लिए गए फैसले के अनुसार तिनसुकिया जिले में 81 हजार नए लाभार्थियों को राशन कार्ड जारी करने का निर्णय लिया गया।जिसके अनुसार तिनसुकिया विधानसभा क्षेत्र में 13 हजार, माकुम विधानसभा क्षेत्र में 11 हजार, डिगबोई में 11 हजार पाचं सौ, दुमदुमा में 11 हजार पांच सौ, मार्गेरिटा में 13 हजार और सदिया विधानसभा क्षेत्र में 15 हजार नए लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।  इसके अलावा जिला आधार पर अतिरिक्त 6 हजार लाभार्थियों का चयन करने का लक्ष्य लिया गया है।जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा ने बताया कि आवेदन 15 अक्टूबर तक जमा किये जा सकता हैं।इसके पश्चात इन परीक्षणों के बाद 18 अक्टूबर को ड्राफ्ट सूची जारी की जाएगी।ड्राफ्ट सूची को लेकर 18 से 20 अक्टूबर तक दावे एवं आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी।दावे एवं आपत्तियों की सुनवाई 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक होगी।  जिला आयुक्त द्वारा हस्ताक्षरित एक नोटिस में कहा गया है कि सभी निर्धारित प्रक्रियाओं के बाद अंतिम सूची 28 अक्टूबर को जारी की जाएगी। इसके अनुसार,15 नवंबर तक नये लाभार्थियों का नाम अन्तर्भुक्त काम सम्पूर्ण कर कार्ड वितरण कि प्रक्रिया आरंभ कि जायेगी।जिस परिवार कि वार्षिक आय चार लाख से कम एवं कोई सरकारी संविदा या नियमित सरकारी नोकरी पेशा पचंयात और पौर सभा के सदस्य नहीं उनके राशनकार्ड के लिए जरूरी कागजात के साथ आवेदन कर सकते हैं। इस योजना से कोई बंचित न रहे इसको लेकर जिला आयुक्त स्वप्निल पाल खाद्य सुरक्षा विभाग के अलावा खण्ड विकास अधिकारी पौर सभा कार्यवाही अधिकारी को निर्देश दिए गये हैं। सभा में अतिरिक्त आयुक्त चिन्मय पाठक, विधायक प्रतिनिधि,पौर सभा के कार्यवाही अधिकारी एवं खाद्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि जिला में 8 लाख 59 हजार इस खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित हो रहे हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल