फॉलो करें

लखीपुर. के   अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय भवन का अनुष्ठानिक भुमि पुजन किया गया।

61 Views
चंद्र शेखर ग्वाला लखीपुर  26 सितंबर  :—–   26 सितंबर को लखीपुर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय भवन का अनुष्ठानिक भुमि पुजन किया गया। आज के इस भुमि पुजन कार्यक्रम में कछाड़ जिले का जिलाधिकारी मृदुल यादव, लखीपुर विधानसभा क्षेत्र का विधायक कौशिक राय एवं लखीपुर अनुमंडल पदाधिकारी ध्रुबज्योति पाठक ने भुमि पुजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक कौशिक, तथा कछाड़ जिले के जिलाधिकारी मृदुल यादव, लखीपुर अनुमंडल पदाधिकारी ध्रुबज्योति पाठक, लखीपुर नगरपालिका अध्यक्ष मृनाल कांति दास,लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता,आरिफ चौधुरी, मणिपुरी उन्नयन परिषद की अध्यक्षा रीणा सिंह, विषेश अंतिम के रूप में उपस्थित रहे। अनुमंडल पदाधिकारी ध्रुबज्योति पाठक ने अपने सम्बोधन में कहा कि,वे कल यानी 25 सितंबर को लखीपुर का कार्यभार संभाला और आज लखीपुर अनुमंडल कार्यालय भवन निर्माण कार्य का भुमि पुजन कार्यक्रम में सम्मिलित होना उनके लिए गर्व और सौभाग्य की क्षण है।
उन्होंने लखीपुर वासियों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं जिला आयुक्त मृदुल यादव ने कहा कि अनेक वर्षों  लंवित इस कार्यालय भवन का निर्माण लखीपुर वासियों के एक बड़ी उपलब्धि है। इस भवन का निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार का सरकारी विभागीय सहयोग करने का अश्वासन दिया। मुख्य अतिथि कौशिक राय ने अपने सम्बोधन कहा कि लखीपुर अनुमंडल कार्यालय भवन निर्माण,इलाका वासीवों का अनेक दिनों का स्वप्न था ।सन 1992 में लखीपुर अनुमंडल घोषित हुआ था परंतु अनेकों कारणवश इसका स्थाई भवन निर्माण नहीं हो पा रहा था। उन्होंने कहा कि कई बार दलीय कार्यकर्ताओं के वे भी इस कार्यालय भवन निर्माण के लिए धरना प्रदर्शन में सामिल हुए थे। आज उन सभी आंदोलनों , धरना-प्रदर्शन आदि का फलस्वरूप यह पांच मंजिला भवन निर्माण हो रहा है। विधायक ने यह भी कहा कि लखीपुर अनुमंडल अब उपजिला से समजिला के रूप में सरकारी स्वीकृति प्राप्त कर लिया है ।आज जिस कार्यालय भवन का निर्माण कार्य अनुमंडल कार्यालय के रूप में हुआ है, इसका उद्घाटन लखीपुर समजिला के रूप में किया जाएगा। (19.80) उन्नीस करोड़, अस्सी लाख रुपए की लागत से निर्माण होने वाले इस भवन  का निर्माण कार्य विभागीय अधिकारियों ने दो वर्ष के अंदर काम पूरा करने की समय सीमा तय की है। लेकिन उन्होंने ठेकेदार को काम पूरा करने के लिए 18 से 20 महीने सम्पन्न करने का आग्रह किया। यदि यह भवन बन जाता है तो इस भवन में  खाद्य सामरिक आपूर्ति, चक्र अधिकारी, अवर निबंधक, निर्वाचन कार्यालय समेत कुल दस कार्यालय  होंगे।इसके अलावा इस भवन में सौ आसन वाला एक सभाकक्ष होगा।इसके अलावा वकील संजय कुमार ठाकुर, लक्षीपुर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कल्याण चंद्र डे, आयुक्त गुंजन कर, ओबीसी बोर्ड के अध्यक्ष अबिराम शर्मा, एससी बोर्ड के अध्यक्ष देबाशीष रॉय, विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्य, सामाजिक कार्यकर्ता और क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल