फॉलो करें

श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ में राम और कृष्ण जन्म का मना उत्सव  

29 Views
प्रेरणा प्रतिवेदन दिसपुर 26 सितंबर: दिसपुर स्थित श्री कल्याण भवन में जारी सप्ताह व्यापी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में आज चौथे दिन कथा प्रसंग में प्रभु श्री राम और भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया। सिंघल परिवार के सौजन्य से कल्याण भवन में आयोजीत कथा में व्यासपीठ परम संत प्रहलाद जी महाराज अपने ओजस्वी वाणी से श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर रहे हैं। ब्रह्मलीन स्वामी रामसुखदास जी महाराज जी के अनुयायी संत प्रहलाद जी का कथा प्रसंग वर्णन अद्भुत है। आज कथा में महाराज जी ने अयोध्या में प्रभु श्री राम के आगमन की कथा सविस्तार से सुनाई सीता स्वयंवर के दृश्य का वर्णन करते हुए महाराज जी ने राम जानकी छवि का मनमोहक चित्र प्रस्तुत किया इसके बाद श्री कृष्ण जन्म की बधाई बांटी गई। यमुना जी को पार करते हुए नंद बाबा के घर कन्हैया को लेकर पहुंचे। कंस के अत्याचारों और क्रूरता की बातें बताते समय महाराज जी ने भगवान के आगमन के सुखद संयुक्त का बखान भी किया। कथा के दौरान शेषनाग पर लेटे भगवान विष्णु की झांकी प्रस्तुत की गई। प्रसंग के साथ ही संगीतकारों का दल भजन प्रस्तुत कर इसे रोचकता प्रदान कर रहा है। नित्य  प्रार्थना के समय पर सारे भक्त उपस्थित होकर भक्ति मार्ग अभ्यास कर रहे आज आयोजक ने भक्तों को नित्य उपस्थित होकर कथा श्रवण की आशा  करते हैं ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल