फॉलो करें

दुमदुमा के रुपाई शाखा साहित्य सभा ने विशिष्ट अभिनेता , नाट्यकार सत्येन कुमार शर्मा को सम्मानित किया।

18 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 28 सितम्बर :– दुमदुमा अंचल के रुपाई साइडिंग स्थित रुपाई शाखा साहित्य सभा के सौजन्य से रूपाई शाखा साहित्य सभा भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान असम के विशिष्ट अभिनेता , नाट्यकार ,परिचालक सत्येन कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया। रुपाई शाखा साहित्य सभा के सभापति वेनु बोरा देव के सभापतित्व में आयोजित सभा में दुमदुमा के सु संतान वर्तमान में गुवाहाटी निवासी सत्येन कुमार शर्मा को एक फुलाम गमछा , एक किताब का पोटला और एक सम्बर्धना पत्र देकर सम्मानित किया गया। शाखा सचिव रातुल गोगोई ने श्री शर्मा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि श्री शर्मा ने 300 से अधिक नाटकों में अभिनय किया है , जान्हु बरूआ , मंजू बोरा , हितेन बोरा आदि विशिष्ट कलाकारों के चलचित्र सिनेमा में अभियान किया है जिसमें 13 फिल्में रिलीज हो चुकी है , 3 फिल्में रिलीज होने वाली है और 2 फिल्मों की सुटींग चल रही है, 15 से अधिक लघु फिल्में और 55 से अधिक टेलीविजन फिल्मों में उन्हें मेगासीरियल्स में अभिनय करने का अनुभव है।  वह आकाशवाणी द्वारा मान्यता प्राप्त बी ग्रेड थिएटर कलाकार हैं। रुपाई शाखा साहित्य सभा के साथ उनको दुमदुमा सिनियर सेकेण्डरी स्कूल, पूवेरुण संघ , रुपाई देउरी महिला समिति , अखिल असम लेखिका समारोह समिति दुमदुमा शाखा , अखिल असम टाई आहोम छात्र संस्था, चुटिया छात्र संस्था , टाई आहोम युवा परिषद् , अखिल असम जातियतावादी युवा छात्र परिषद , पूर्वांचल टाई साहित्य सभा , दुमदुमा आंचलिक समिति सहित राज खनिकर ने व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया ।उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अभिनय की पहली शिक्षा अपने बड़ों से ली।  उन्होंने कहा कि दुमदुमा क्षेत्र में कई प्रतिभाशाली युवक-युवती हैं । इस सभा में असम नाट्य सम्मेलन, तिनसुकिया जिला समिति के सचिव और प्रमुख नाटककार जयसूर्या बोरा, लोकप्रिय गायिका ममी सोनोवाल दास , चुटिया छात्र संघ दुमदुमा आंचलिक समिति के अध्यक्ष द्वीप ज्योति बरुआ ने अपना वक्तव्य दिया । सभा में शाखा की उपाध्यक्ष प्रणीता सैंडिक, कुही उपसमिति की संयोजक सुरंजना बरुआ दुआरा , असम नाट्य सम्मेलन , सौमार मंडल के सहायक सचिव सारांग नाथ , दुमदुमा महाविद्यालय के अध्यापक द्विजेन शर्मा , डॉ पद्माक्षी काकोती , अखिल असम लेखिका समारोह दुमदुमा शाखा समिति की सचिव संगीता बरूआ डेका, दुमदुमा सिनियर सेकेण्डरी स्कूल की अध्यक्षा माला बरूआ काकोती , पूर्वांचल टाई साहित्य सभा दुमदुमा आंचलिक समिति की रूपाली गोगोई सैकिया , परी बरगोंहाई , असम नाट्य सम्मेलन रूपाई शाखा सभापति राजीव कुमार शर्मा , लक्ष्य ज्योति महंत , असम नाट्य दुमदुमा शाखा के गोतम मेधी , नयन डेका , मिताली बोरा , पूवेरुण संघ के उपसभापति प्राण कृष्ण दास ,  रुपाई देउरी महिला समिति की सभानेत्री  दीनमाई देउरी, उपाध्यक्ष मौसमी देउरी, कनमाई देउरी, मनेश्वर कर्माकर, अखिल असम ताई आहोम छात्र संस्था दुमदुमा आंचलिक समिति के सलाहकार जगत बरगोहाई, अध्यक्ष राहुल आरंधरा, संयुक्त सचिव मनोज गोगोई, शिक्षा सचिव मनदीप नेउग , चुटिया छात्र संस्था दुमदुमा आंचलिक समिति के सचिव हृदयानंद बरूआ , सह सचिव तीर्थ ज्योति चुटिया, ताई आहोम युवा परिषद दुमदुमा आंचलिक के अध्यक्ष समिति के प्रसन्न प्राण फुकन, सचिव रुतुराज फुकन, कान्सेंग चांगबुन गोगोई, अखिल असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद दुमदुमा आंचलिक समिति के सहायक सचिव छत्रपति मोरान , माधुर्य फुकन, अंकुर बोरा, आदि प्रमुख नाट्य कलाकार, छात्र संगठन के नेतागण सहित कई स्थानीय लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल