51 Views
प्रे.स. शिलचर 1 अक्टूबर: स्वामीजी रोड, ईटखोला, शिलचर निवासी मेडिकल कॉलेज के प्रथम फार्मासिस्ट 84 वर्षीय जयचंद बड़भूइयां का 29 सितंबर की रात्रि एक स्थानीय नर्सिंग होम में स्वर्गवास हो गया। वे अपने पीछे धर्मपत्नी, दो पुत्र, एक कन्या और नाती पोतों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। बहुत दिनों से वृद्धावस्था की बीमारियों से पीड़ित जयचंद जी को बचाने का सभी प्रयास व्यर्थ हुआ, उनकी आत्मा परमात्मा में विलीन हो गई। उन्होंने डिब्रूगढ़ मेडिकल कॉलेज से बी फार्मा करके शिलचर मेडिकल कॉलेज में प्रथम फार्मासिस्ट के रूप में नौकरी शुरू की थी। कर्तव्य परायण व्यक्ति के रूप में उनकी पहचान थी। अपने जीवन काल में उन्होंने विज्ञान पर शोध किया, 1997 में गांधी बाग में इसका प्रदर्शन भी हुआ था। नमशूद्र परिषद के संस्थापक सदस्य और पूर्व सभापति भी थे। उनका मूल निवास बेतुकांदी में था। एससी डेवलपमेंट बोर्ड काछाड़ के वाईस चेयरमैन अमित रंजन राय ने नमशूद्र परिषद की ओर से श्मशान में जाकर उन्हें अंतिम विदाई दी। उनके परिचित और अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।