63 Views
चंद्र शेखर ग्वाला बड़खोला 1 अक्टूबर :— बड़खोला, जारईलतला-चंद्रनाथपुर सड़क पर भयानक भुस्खलन से यातायात लगभग बंद हो गया है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है । भूस्खलन को साफ़ करने और सड़क खोलने के लिए स्थानीय लोगों ने अपने प्रयास में जुटे हुए हैं ।दूसरी ओर, बड़खोला का जारईलतला बाजार क्षेत्र का गंगापुर गांव का पुरा इलाका महालया की पूर्व रात्रि की भारी बारिश के चलते अवांछित कृत्रिम बाढ़ से जलमग्न हो गया। लोगों की दुकानों, घरों में, पानी भर जाने से दुकानदारों के चावल ,दाल समेत अनेक राशन सामग्री नुकसान हो गई। बारिश का पानी लोगों के घरों में घुसने से कई लोग अपना घर छोड़कर अन्यत्र शरण ले रहे हैं। इस कृत्रिम बाढ़ से इलाके के लगभग सौ से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं।
मवेशियों को लेकर परेशान लोगों ने बताया गया है कि सोमवार की रात लगातार हुई बारिश से जारईलतला बाजार से सटे सिंन्दुरी नहर को भर जाने से पानी आवासीय इलाकों में फैल गया और बाढ़ का रुप ले लिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने अवैध तरीके से नहर पर अतिक्रमण कर उस पर मकान बनाने कारण ही ऐसा हुआ है। इस अवैध अतिक्रमण को लेकर लोगों के मन में आक्रोश व्याप्त है। इलाके के लोगों ने स्थानीय विधायक मिस्बाउल इस्लाम लश्कर के पास कइ बार इस नहर की निकासी के उपाय करने का अनुरोध किया। लेकिन विधायक ने इस विषय पर जरा भी ध्यान नहीं दिया। लोगों की शिकायत है कि विधायक के करीबी किसी ठेकेदार द्वारा जलनिकासी के नाम पर उक्त नहर की सफाई के नाम पर घास काटकर सरकारी पैसे का गवन किया गया है।सिंन्दुरी नहर पर अवैध रूप से बने मकान व दुकानों को खाली नहीं किये जाने से जल निकासी व्यवस्था सवालों के घेरे में है। क्षेत्र की समस्याओं को उजागर करते हुए सिन्दुरी नहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन से इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप कर कार्रवाई करने की मांग की है। नहीं तो इलाके के लोग विवशता वश आन्दोलन पर उतरेंगे।