फॉलो करें

धुबड़ी नवोदय विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस का आयोजन

80 Views

धुबड़ी स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस एवं गांधी-शास्त्री जयंती का आयोजन श्रद्धा व उल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राएं व अध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य श्री बी आर शर्मा जी के द्वारा महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के बारे में बताते हुए प्राचार्य महोदय ने कहा कि उनका जीवन हम सबके लिए एक आदर्श है। गांधी व शास्त्री जी अपने समय में जितने प्रासंगिक थे, आज भी वे उतने ही प्रासंगिक हैं। एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमें उनके बताए गए मार्ग पर चलते हुए अपने देश व समाज की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए। उक्त कार्यक्रम के दौरान गांधीजी की स्मृति में उनके प्रिय भजनों का गायन किया गया। इस दौरान बच्चों की तरफ से भाषण, गीत आदि की प्रस्तुति दी गयी ।

इस कार्यक्रम से पूर्व अलस्सुबह विद्यालय परिवार ने मिलकर स्वच्छ भारत की तर्ज़ पर स्वच्छ विद्यालय अभियान को साकार रूप प्रदान करने के लिए श्रमदान किया।  इस दौरान विद्यालय परिसर को साफ सुथरा बनाने के लिए सभी बच्चों का प्रयास सराहनीय रहा।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल