फॉलो करें

असम सरकार के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय द्वारा गांधी जयंती पर वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कुमार सहित चार विशिष्टजन सम्मानित 

177 Views

असम सरकार के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय द्वारा गांधी जयंती पर वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कुमार सहित चार विशिष्टजन सम्मानित 

प्रे.स. शिलचर 3 अक्टूबर: असम सरकार के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय द्वारा नृत्य कला मंदिर शिलचर के सहयोग से गांधी जयंती पर वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कुमार सहित चार विशिष्ट व्यक्तित्व को सम्मानित किया गया।

असम सरकार के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय द्वारा नृत्य कला मंदिर शिलचर के सहयोग से एक स्थानीय सभा कक्ष में गांधी जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विचार गोष्ठी, सम्मान समारोह, लोकगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजित किए गए। पूरा कार्यक्रम नृत्य कला मंदिर के सचिव किरण रास के निर्देशन में संपन्न हुआ।

सम्मान समारोह का शुभारंभ महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि तथा दीप प्रज्वलन से हुआ। अतिथियों का स्वागत उत्तरीय और तिलक द्वारा किया गया। मंचासीन अतिथियों द्वारा एक लघु स्मारिका गांधी जयंती 2024 का विमोचन किया गया। प्रेरणा भारती हिंदी दैनिक के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कुमार, शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता प्रोफेसर सुब्रत देव, प्रतिष्ठित धामाइल कलाकार श्रीमती बीनापानी नाथ और सामाजिक कार्यकर्ता तथा एथलीट श्रीमती मधुमिता दास को मान पत्र प्रदान करके योगदान के लिए संस्था के सभापति वारिंद्र सिन्हा वह अतिथियों के कर कमलों से सम्मानित किया गया।

असम सरकार के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय द्वारा गांधी जयंती पर वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कुमार सहित चार विशिष्टजन सम्मानित 
असम सरकार के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय द्वारा गांधी जयंती पर वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कुमार सहित चार विशिष्टजन सम्मानित

शिलचर के सांसद व मुख्य अतिथि परिमल शुक्लवैद ने महात्मा गांधी को अहिंसा और सत्याग्रह के लिए याद करते हुए अनोखा व्यक्तित्व बताया। नृत्य कला मंदिर के सभापति वारिंद्र सिन्हा, समाजसेवी उद्योगपति व संस्था के संरक्षक महावीर जैन, वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कुमार व प्रोफेसर सुब्रत देव आदि वक्ताओं ने गांधी जी का स्मरण करते हुए स्वाधीनता आंदोलन में उनके उल्लेखनीय योगदान का जिक्र किया। सभी वक्ताओं ने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक किरण रास के निष्ठा परिश्रम और कर्मठता की भूरी भूरी प्रशंसा की। बालक किंगसुख रास ने “वैष्णव जन ते तेने कहिए…” भजन गाकर सभी को प्रभावित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुंदर धामाइल नृत्य व किरण रास के हाजू नृत्य ने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंचासीन अतिथियों में माधवी चंपा चौधरी शामिल थी। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य विशिष्ट व्यक्तियों में वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती मृदुला भट्टाचार्य, भाजपा नेता राजेश दास, अभिजीत चक्रवर्ती, मौमिता आचार्य तथा रितेश नोनिया आदि शामिल थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल