फॉलो करें

पुनर्गठित दुमदुमा थाना नागरिक समिति की पहली सभा सम्पन्न हुई।

20 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 3 अक्टूबर :- असम सरकार के गृह विभाग ने असम पुलिस कानून 2007 के 11 न दफा 5 न उपविधि के अनुसार पुलिस और जनता के बीच अच्छे सम्बन्ध और जनता को पुलिस की सेवा लाभ कराने में सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से असम के प्रत्येक पुलिस स्टेशन में थाना स्तर नागरिक समितियों का नव गठन किया गया है । इसी क्रम में दुमदुमा पुलिस थाने में भी नई नागरिक समिति गठन की गई है । विभागीय निर्देशानुसार समाजसेवी बिनोद तांती को सभापति और दुमदुमा पुलिस थाना प्रभारी परिदर्शक मनोरंजन सैकिया सदस्य सचिव के रूप में लेकर गठित दुमदुमा पुलिस थाना के नागरिक समिति में स्थानीय विधायक रूपेश ग्वाला आमंत्रित सदस्य के रूप में रहेगें। इसके उपरांत दुमदुमा राजस्व अधिकारी नव ज्योति सहरिया , हापजान ब्लॉक अधिकारी काबेरी बुढागोंहाई , दुमदुमा एफ आर यू अस्पताल की भारप्राप्त अधिकारी डॉ आसमा गजनवी और हापजान शिशु उन्नयन प्रकल्प अधिकारी वेदांत कलिता को इस समिति में पदेन सदस्य के रूप में शामिल गया है। वहीं विशिष्ट व्यवसायी व समाजसेवी राज कुमार गाड़ोदिया  जिला आयुक्त के मनोनीत सदस्य और विशिष्ट पत्रकार, शिक्षक व समाजसेवी अभिजीत खाटनियार जिला पुलिस अधीक्षक के मनोनीत सदस्य के रूप में शामिल किया गया है । इसके उपरांत विशिष्ट समाजसेवी दिलीप प्रसाद , जुवेर अहमद और टुटुमनी मोरान को इस समिति में सभापति और सदस्य सचिव के मनोनीत सदस्य के रूप में अन्तर्भूक्त किए गए हैं। नवगठित नागरिक समिति की प्रथम सभा आज नगर के मारवाड़ी पंचायती भवन में विनोद तांती के सभापतित्व में की गई। सदस्य सचिव मनोरंजन सैकिया ने सभा की उद्देश्य व्याख्या करते हुए नागरिक समिति के गठन करने का उद्देश्य,  इसकी क्षमता और कार्यावली के विषय में विस्तार से बताया । इस सभा में डा आसमा गजनवी , वेदांत कलिता , अभिजीत खाटनियार , राज कुमार गाड़ोदिया , दिलीप प्रसाद आदि लोगों ने विभिन्न परामर्श दिया। सभा में आने वाले दिनों में पुलिस को जनता के करीब लाने के लिए समिति ने कई कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल