फॉलो करें

‘स्टार्टअप बिहार’ आइडिएशन चैलेंज में जीबीएम कॉलेज की रिया प्रथम, कृतिका द्वितीय तथा सपना तृतीय स्थान पर रहीं

14 Views
प्रेरणा प्रतिवेदन गया, 4 अक्टूबर: गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी के संरक्षण तथा अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नगमा शादाब के संयोजन में ‘स्टार्टअप बिहार’ योजना के तहत गया कॉलेज अॉफ इंजीनियरिंग, गया के स्टार्ट अप सेल द्वारा छात्राओं के लिए आयोजित ‘स्टार्टअप बिहार आइडियेशन चैलेंज’ प्रतियोगिता में कॉलेज की बीबीएम कक्षा उतीर्ण छात्रा रिया कुमारी प्रथम, बीकॉम सेमेस्टर वन की छात्रा कृतिका सिन्हा द्वितीय, तथा सपना कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं।  ‘स्टार्ट अप बिहार’ के कार्यक्रम समन्वयक डिस्ट्रिक्ट स्टार्टअप कोअॉर्डिनेटर सुशांत कुमार ने गया कॉलेज अॉफ इंजीनियरिंग, गया के स्टार्ट अप सेल द्वारा प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थानों पर चयनित छात्रा रिया, कृतिका और सपना को प्रशस्ति प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। चयनित तीनों छात्राओं को इस उपलब्धि हेतु प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी, कार्यक्रम संयोजक डॉ. नगमा शादाब, कॉलेज की पीआरओ डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी एवं अन्य प्रोफेसरों ने हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं दीं।
कॉलेज की पीआरओ डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि दिनांक 20 सितंबर, 2024 को गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में आयोजित आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत ‘आइडियेशन चैलेंज प्रतियोगिता’ आयोजित की गयी थी, जिसमें छात्राओं को अपनी ओर से इनोवेटिव प्रोजेक्ट का ब्लूप्रिंट तैयार करना था। कॉलेज की छात्राओं ने बढ़चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग लिया तथा स्वलिखित इनोवेटिव प्रोजेक्ट जमा किये थे। प्रोजेक्ट्स में निहित नवाचार, सृजनात्मकता तथा तथ्यात्मक वैचारिक कुशलता के आधार पर छात्राओं का प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थानों पर चयन किया गया है। ज्ञातव्य है कि स्टार्टअप इंडिया, भारत सरकार की एक योजना है जिसके तहत देश में स्टार्टअप सपोर्ट हब विकसित किए गये हैं। इस योजना के तहत, महिला उद्यमियों और एससी और एसटी समुदायों के उद्यमियों को ऋण राशि दी जाती है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल