58 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 4 अक्टूबर :– प्रशासन द्वारा कई बार नकेल कसने की कोशिशों के बावजूद अवैध शराब व्यापारी अपने काम से बाज नहीं आ रहे हैं ।तिनसुकिया जिला के दुमदुमा अंचल के कर्देगुड़ी ,डाइसाजान , करजंगा , बरपथार , रुपाई में चल रहे अवैध देशी शराब (चुलाई) शराब कारोबारियों को स्थानीय जनता ने पकड़ कर आबकारी विभाग को सुपुर्द कर दिया। आज सुबह अवैध देशी शराब (चुलाई) के बेधड़ले से चल रहे कारोबार को स्थानीय जनता के साथ अखिल असम आदिवासी छात्र संस्था( आसा )और असम चाय जनजाति छात्र संस्था(आटसा) के संयुक्त प्रयास से वृहद परिणाम में देशी शराब जब्त करने में सफलता मिली है । बहुत दिनों से लाईना गांव अंचल से चुलाई शराब का धंधा कुछ अवैध शराब व्यापारी द्वारा चलाया जा रहा था । स्थानीय जनता और छात्र संगठनों ने आज सुबह प्रायः 120 लीटर से अधिक चुलाई शराब और 5 मोटरसाइकिल सहित तीन लोगों को पकड़कर आबकारी विभाग को इसकी सूचना दी । इसके बाद घटनास्थल पर आबकारी विभाग का एक दल उपस्थित होकर वृहद परिणाम में चुलाई शराब , मोटरसाइकिल , बाइसाइकिल सहित तीन लोगों को दुमदुमा पुलिस के सहयोग से पकड़ा