658 Views
गुवाहाटी, 12 मई: आज उत्तर पूर्वांचल जनजाति सेवा समिति की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक को विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री दिनेश तिवारी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान कोरोना काल में चारों तरफ भय और निराशा का वातावरण फैल रहा है। इसे ठीक करने के लिए लोगों का मनोबल बढ़ाना होगा तथा साधु संतों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के माध्यम से उत्साह का वातावरण निर्माण करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि उत्तर पूर्वांचल जनजाति सेवा समिति पूरे पूर्वोत्तर में सेवा के काम करेगी। मास्क वितरण, जागरूकता अभियान तथा जहां जरूरत पड़ी वैक्सीनेशन का भी काम करेंगे।
बैठक में पूर्वोत्तर के सभी प्रकल्पों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। पुराने बैठक के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। पिछले साल की ऑडिट रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। बैठक में समिति के सभी प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे। दिवाकर बोरा ने बैठक का संचालन किया। बैठक में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में सभापति रामकुई जेमी, श्रीमती दीपाली बर्मन, संदेश अरदाऊ, रामानंद शर्मा, रमेश कुमार अग्रवाल, प्रसंन्न लंगमलाई, रामजी जेमी, सोमेंद्र लंगमलाई, बाबूराम इंगती तथा दक्षिण पूर्व प्रांत के संगठन मंत्री पूर्ण चंद्र मंडल आदि शामिल थे।