फॉलो करें

बरपेटा मैडिकल काॅलेज में स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने शीघ्र आक्सीजन प्रकल्प लगाने का दिया आश्वासन 

196 Views
बरपेटा: राज्य के स्वास्थ्य,व परिवार कल्याण -मंत्री केशव महंत आज बरपेटा फखरुद्दीन अली अहमद  चिकित्सालय में उपस्थित होकर कोविड -19 परिस्थिति का विश्लेषण किए। बरपेटा जिले के नव नियुक्त उपायुक्त तेज प्रसाद भुसाल, बजाली के उपायुक्त मृगेश नारायण बरुवा, बरपेटा पुलिस अधीक्षक डाॅ0 राॅबिन कुमार, बरपेटा एफ ए ए एम के अध्यक्ष डाॅ रमेन तालुकदार, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, जनस्वास्थय विभाग के कार्यवाहक, सडक निर्माण विभाग के अधिकारी के साथ एक जरुरी बैठक कर कोविड -19 का समीक्षा की।
आज से एक लाख लोगो को पूरे असम कोविड -19 वैक्सीन देने की घोषणा की। इस द्वितीय पाली के वैक्सीन पर सरकार द्वारा आवश्यक कदम उठाने की भी बात कही। बहुत जल्द बरपेटा मैडिकल काॅलेज में आक्सीजन प्लांट लगाने का भरोसा दिलाया। कोविड -19 से बचने के लिए नया एस ओ पी जारी करने की भी बात दोक्हराया। दरिद्र सीमा के नीचे गुजारा करने वाले आइसोलेशन और क्वारंटाइन हुए लोगों को दो हजार रू देने का निर्देश दिया। पत्रकारो के जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि कोविड -19 से मरने वालो की जांच कराने की बात कही। Bhaskar Majhi BPRD

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल