फॉलो करें

जिमनास्ट दीपा करमाकर ने महज 31 साल की उम्र में खेल को कहा अलविदा

162 Views

नई दिल्ली. भारत की स्टार जिमनास्ट दीपा करमाकर ने महज 31 साल की उम्र में खेल को अलविदा कह दिया है. चोट से परेशान इस स्टार एथलीट ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा कर दी है. भारत के लिए कई मेडल जीतने वाली दीपा ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली महिला जिमनास्ट बनी. पेरिस ओलंपिक में जगह ना बना पाने की जह से यह एथलीट निराश थीं.

दीपा करमाकर ने सोमवार 7 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक लंबा भावुक पोस्ट कर अपने संन्यास की घोषणा की. भारत की स्टार जिमनास्ट दीपा करमाकर ने ऑफिशियल रिटायरमेंट की जानकारी तमाम फैंस के साथ साझा की. त्रिपुरा की 31 साल इस छोटी कद की खिलाड़ी ने 2016 रियो खेलों के वॉल्ट फाइनल में चौथे स्थान पर रहकर सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने वह सिर्फ 0.15 अंक से ओलंपिक पदक से चूक गई थी. दीपा ने बयान में कहा, ‘‘बहुत सोच-विचार और चिंतन के बाद मैंने प्रतिस्पर्धी जिम्नास्टिक से संन्यास लेने का फैसला किया है. यह आसान फैसला नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि यह सही समय है. जब से मुझे याद है तब से जिम्नास्टिक मेरे जीवन का केंद्र रहा है और मैं उतार-चढ़ाव और बीच के हर लम्हे के लिए आभारी हूं।’’

ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट बनकर इतिहास रचने वाली दिग्गज खिलाड़ी दीपा कर्माकर ने सोमवार को संन्यास लेने की घोषणा की. रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहकर मामूली अंतर से चूकने वाली दीपा का करियर इस तरह समाप्त हो गया. वह नियमित रूप से अत्यधिक कठिन प्रोडुनोवा वॉल्ट करके लोगों को प्रभावित करती थीं.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल