64 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 8 अक्टूबर : — दूर्गा पूजा आयोजन करने के लिए असम सरकार की तरफ से दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी । इसी कड़ी में दुमदुमा अंचल में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा समितियों को आर्थिक सहायता की गई ।आज दुमदुमा के मारवाड़ी पंचायती भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में दुमदुमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रूपेश ग्वाला ने दुमदुमा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 66 दुर्गा पूजा समितियों को प्रत्येक को 10,000 रुपये के चेक वितरित किया। इस कार्यक्रम में दुमदुमा सम-जिला आयुक्त नुजहत नसरीन, दुमदुमा राजस्व मंडल के चक्र अधिकारी नवज्योति सहरिया और दुमदुमा पौर सभा की सभानेत्री कांता भट्टाचार्य सहित पूजा समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।