आदर्श भक्त मंडल ने हजारों लोगों को ठंडा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया। होस्पिटल रोड स्टील टृरे्डर्स के समक्ष दशकों से शुद्ध पेयजल उपलब्ध दुर्गा पूजा सहित अन्य धार्मिक सामाजिक त्यौहारों पर पदाधिकारियों द्वारा किया जाता है।1991 में हनुमान जैन स्वर्गीय कैलाश चंद्र अग्रवाल परमेश्वर लाल काबरा मदन सिंघल एवं अशोक गोयल ने अपने मित्रों के साथ कीर्तन मंडल बनाया लेकिन तीन दशकों से धार्मिक सामाजिक संगठन शिलचर में सर्वाधिक बङा संगठन है जो हर धार्मिक कार्य धूमधाम से कराने में लोकप्रिय है। अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल के नेतृत्व में राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह तीन दिन उत्साह एवं आनंद से मनाया गया। सचिव हरीश काबरा ने बताया कि सप्तमी अष्टमी एवं नवमी को रोजाना शाम से देर रात तक जलसेवा जारी रहेगी। सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित स्वयंसेवकों से निवेदन किया गया कि तीनों दिन सहयोग समर्थन के साथ सेवा प्रदान करें।




















