151 Views
बिलपार रोड, शिलचर, स्थित बख्तार कॉम्प्लेक्स गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्य मेसर्स – श्री भगवती गुड्स कैरियर के संस्थापक 55 वर्षीय डूंगरगढ़ ( राजस्थान ) निवासी राजेन्द्र प्रसाद स्वामी जी का कोरोना से दिल्ली में दिनांक 13.5.21 को निधन हो गया।
शिलचर में संस्था द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल मानते हुए दिनांक 15.5.21 को दोपहर 12.30 बजे श्रद्धांजलि सभा किया गया तथा पूरे पार्किंग में दोपहर 12.30 बजे से 1 बजे तक दिबंगत आत्मा के शोक में बंद रखा गया।
उपरोक्त जानकारी बख्तार काम्प्लेक्स गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, शिलचर की ओर से अनिल मिश्रा ने प्रदान किया।