फॉलो करें

पोछा के पानी में डालें यह एक चीज, चूहों का आतंक होगा खत्‍म, घंटे भर में दबे पैर हो जाएंगे घर से रफूचक्‍कर

22 Views

Home remedies to keep rats away: घरों में चूहों का आतंक एक आम समस्या है. कभी ये आलमारी में बंद नए कपड़े काट खाते हैं तो कभी खाने की चीजों को बर्बाद कर देते हैं. यही नहीं, इनकी वजह से प्‍लेग जैसी खतरनाक बीमारियां भी हो सकती हैं. चूहों को भगाने के लिए लोग कई तरह के उपाय अपनाते हैं. लेकिन इनमें से अधिकांश उपाय या तो केमिकल से जुड़े होते हैं, या ऐसे उपाय होते हैं जो चूहों से पूरी तरह छुटकारा नहीं दिला पाते. अगर आप भी चूहों के इस आतंक से परेशान हैं, तो आपको किसी महंगे केमिकल या चूहेदानी की जरूरत नहीं. आप सिर्फ कपूर (camphor) की मदद से इस समस्या को जड़ से खत्म कर सकते हैं.

कैसे काम करता है कपूर?दरअसल, कपूर की गंध काफी स्‍ट्रांग होती है. ये चूहों को बिल्‍कुल भी पसंद नहीं आती. इसकी तेज महक उन्हें बरदाश्‍त नहीं होती और वे तुरंत उस जगह से भागने की कोशिश करते हैं. कपूर की मदद से आप नेचुरल तरीके से न सिर्फ चूहों को दूर भगा सकते हैं, बल्कि यह सुरक्षित और सस्ता उपाय भी है.

पोछा में कपूर का इस्तेमाल कैसे करें?

सबसे पहले पानी में कपूर डालें. आप एक बाल्टी पानी में 4-5 टुकड़े कपूर के डाल सकते हैं. अब इस पानी से पूरे घर में पोछा लगाएं. उन जगहों पर अच्‍छी तरह पोछा लगाएं जहां चूहे ज्यादा आते हैं. जैसे किचन, स्टोर रूम या दरवाजों के पास. आप चाहें तो कपूर के छोटे-छोटे टुकड़े घर के कोनों में भी रख सकते हैं, जहां से चूहे अक्सर घुसने की कोशिश करते हैं.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल