428 Views
शिलचर के नवनिर्वाचित विधायक दीपायन चक्रवर्ती ने प्रेरणा भारती के कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की
आज शायंकाल काठाल रोड स्थित दैनिक हिंदी समाचार पत्र प्रेरणा भारती के कार्यालय में शिलचर के नवनिर्वाचित विधायक दीपायन चक्रवर्तीजी पधारें और उन्होंने स्थानीय नागरिकों से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने सबके प्रति सहयोग हेतू आभार प्रकट किया। स्थानीय समस्या सुनी और समयानुसार सुविचार पद्धति से उनके समाधान का आश्वासन दिया। प्रेरणा भारती परिवार की ओर से संपादक श्रीमती सीमा कुमार ने उनका स्वागत किया तथा स्थानीय नागरिकों की ओर से दुपट्टे से माननीय विधायक जी का स्वागत किया गया। उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में दिलीप कुमार, बाबुल साहू, डा. देवजीत देव, उत्तम देव, विरेश देव, दिलीप दास, श्रीमती रत्ना देव, अनुपम पाल आदि शामिल थे।