फॉलो करें

राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करना महंगा पड़ गया

230 Views

बंगाईगांव,15 मई (हि.स.)। बंगाईगांव जिला के अभयापुरी के एक परिवार को राष्ट्रीय ध्वज को दस्तरखान (मेजपोश) बनाना महंगा पड़ा गया। परिवार के छह लोगों को पुलिस ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप में हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार बंगाईगांव जिला के अभयपुरी के ठेंगनामारी में निवासी एक परिवार ईद के दिन राष्ट्रीय ध्वज को दस्तरखान बनाकर खाना खाने की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। जिसके बाद फोटो काफी वायरल हो गया।

घटना की खबर ही पुलिस ने शनिवार को मौके पर पहुंचकर राष्ट्रध्वज को अपने जिम्मे में लिया है। वही राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के आरोप में रफीकुल हसन (28), रसीदुल हक (30,) मोहजेबिन (28), जहीरुल इस्लाम (29), हसान एन रहमान (29), रजिया परवीन सुल्ताना को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

गुवाहाटी में कार्यरत रहीम अली नामक पुलिस अधिकारी के अभयपुरी के ठेंगनामारी स्थित घर से पुलिस ने सभी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल