फॉलो करें

सुमित कुमार को रसायन विज्ञान में पीएचडी की उपाधि 

15 Views
प्रेरणा प्रतिवेदन श्रीगंगानगर 18 अक्टूबर: टांटिया यूनिवर्सिटी ने वार्ड नंबर 16 संगरिया निवासी सुमित कुमार को रसायन विज्ञान में पीएचडी की उपाधि अवार्ड की है। उन्होंने अपना शोध कार्य एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. गौरव जोशी, डिपार्टमेंट ऑफ कैमेस्ट्री, टांटिया यूनिवर्सिटी, श्रीगंगानगर के निर्देशन में पूरा किया है। उनका रिसर्च टॉपिक ‘माइक्रोवेव असिस्टेड सिंथेसिस, कैरेक्टराइजेशन एंड एंटीमाइक्रोबिअल स्टडीज ऑफ कम्प्लेक्सेस ऑफ निकल, कॉपर एंड जिंक विथ हेटेरोसीक्लिक लिगंडस’ रहा है। शोध कार्य का वायवा राजकीय डूंगर कालेज, बीकानेर में कार्यरत प्रोफेसर (डॉ.) नरेंद्र भोजक द्वारा लिया गया। उल्लेखनीय है कि सुमित वर्तमान में हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मार्डन पीजी कॉलेज में रसायन विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर, रसायन विज्ञान के पद पर कार्यरत हैं।
 सुमित को रसायन विज्ञान में पीएचडी डिग्री अवार्ड होने पर उनके बड़े भाई श्री सुनील महला, इंस्पेक्टर, आईटीबीपी, श्री लखविंद्र सिंह समेत बेबी हैप्पी मार्डन पीजी कॉलेज के डायरेक्टर श्री तरुण विजय, चेयरमैन श्री आशीष विजय, वाइस चेयरमैन श्री रौनक विजय, एडमिनिस्ट्रेटर श्री परमानन्द सैनी एवं बेबी हैप्पी मार्डन पीजी कॉलेज के समस्त स्टाफ सदस्यों तथा संगरिया क्षेत्र के वासियों ने विशेष बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल