54 Views
प्रे.स सिलचर- आज, 18 अक्टूबर 2024, शुक्रवार को बराक चाय श्रमिक यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल कछार जिले के पुलिस अधीक्षक नुमल महतो से मिलकर हालही में कछाड़ जिला के नगर चाय बागान में एक लड़की के प्रति अशालीन तथा अमर्यादित कृत्य के संबंध में तत्काल कार्रवाई करने को और दोषीको दंडित करने की मांग की।
ज्ञात हो कि 14 अक्टूबर को मधुपुर पार्ट 2 इलाके के एक 34 वर्षीय राजदीप दास नामक 2/3 बच्चों का पिता ने नगर चाय बागान में एक 13/14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ अभद्रता और अनैतिकता की। हालांकि उधारबंद पुलिस प्रशासन ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ने मामले को धैर्यपूर्वक सुनने के बाद प्रतिनिधिमंडल को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
इस प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के कसंयुक्त महासचिव रवि नुनिया, खिरोद कर्मकार व विपुल कुर्मी, संयुक्त सचिव दुर्गेश कुर्मी, चंडीघाट व नगर चाय बगान पंचायत के अध्यक्ष व सचिव समेत अन्य उपस्थित थे।